बांका, जून 13 -- भीषण गर्मी में यात्रियों की हालत हो रही गंभीर, छाया व पानी के लिए परेशानी पांच जगह पांच रिपोर्टर बांका जिले में इनदिनों भीषण गर्मी का असर हो रहा है। सुबह छह बजे से ही तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में खासकर जिन्हें यात्रा करनी पड़ रही है उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। बांका जिला मुख्यालय से लेकर पूरे जिले में बस स्टैंड व ऑटो स्टैंड की हालत गंभीर बनी हुई है। जहां भी लोग वाहन पकड़ने जाते हैं उन्हें न तो वहां तेज धूप से बचने के लिए छाया मिलता है और न ही पानी की कोई बेहतर सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में यात्रियों के लिए इस भीषण गर्मी में और मुसीबत खड़ी हो जाती है। गुरूवार को हिन्दुस्तान टीम ने जिले के पांच जगहों की पड़ताल की। पेश है रिपोर्ट

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...