बिजनौर, मई 29 -- आसमान से बरसती आग और उस पर बिजली विभाग का 'ट्रिपिंग गेम बिजनौर के नागरिकों के लिए दोहरी मुसीबत बन गया है। पारा चढ़ते ही अधिकांश इलाकों में अमूमन हर आधे घंटे में हो रही बिजली की ट्रिपिंग ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। घरों में लगे एसी और कूलर अब महज शोपीस बनकर रह गए हैं, क्योंकि बार-बार बिजली जाने से वे ठीक से काम ही नहीं कर पा रहे। लगातार शिकायत के बावजूद बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है, जिससे जनता में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। विभागीय उदासीनता के चलते न केवल ट्रिपिंग की समस्या जस की तस बनी हुई है, बल्कि अघोषित बिजली कटौती ने भी लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है। मालती नगर, गांधी मार्केट, पाल नगर, ज्ञान विहार, आईटीआई परिसर, चौधरी पुरम, मोहल्ला जाटान, मिर्दगान, नई बस्ती समेत कईं फीडरों के लोग बार-...