हापुड़, जून 7 -- इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। ऐसे में गर्मी के साथ बिजली कटौती ने भी रूलाना शुरू कर दिया है। हर रोज घंटों बिजली गायब होने के कारण आंखों में लोगों की रात कट रही है। घरों के एसी, कुलर, पंखे शोपिस बने हुए है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बकरीद पर निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का दावा किया गया था। शनिवार को बकरीद की सुबह रामपुर रोड बिजलीघर की सप्लाई गायब हो गई। ईदगाह रोड, बुलंदशहर रोड, सिकंदरगेट, कोटला, तगासराय आदि मोहल्लों की सप्लाई घंटों गायब रही। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बिलबिला उठे। उपभोक्ताओं ने बिजली घर के फोन घनघनाने शुरू किए, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा। जिससे लोग परेशान रहे। उधर पटना मुरादपुर बिजली घर के 33केवी स्वर्ग आश्रम रोड फीडर में फाल्ट हो गया। ऐसे में स्...