मुजफ्फर नगर, जून 13 -- एक तरफ जहां लोगों का भीषण गर्मी से हाल बेहाल है वहीं बिजली कटौती ने भी लोगों को रुला कर रख दिया है। गुरुवार की रात्रि दो बजे तक बिजली की आंख मिचौली, लो वोल्टेज व कटौती रही। ऐसे में लोग गर्मी में बिलबिला उठे। रात भी लोगों का आराम करना भी मुश्किल हो गई। उधर अत्यधिक लोड की वजह से शामली बस स्टैंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर तक ओवरलोड के चलते फुंक गए। घरों में इन्वर्टर ठप हो गया। इस दरम्यान लोगों का गर्मी में जीना मुहाल हो गया। भीषण गर्मी का कहर शुरु होते ही बिजली विभाग ने भी बिजली की अघोषित कटौती चालू कर दी है। अब दिन के साथ-साथ रात्रि में सबसे ज्यादा बिजली की कटौती शुरू हो गई है। ऐसे में जैसे गर्मी ने लोगों को तपाना शुरू किया, वैसे ही बिजली कटौती ने भी लोगों को रूला कर रख दिया है। गुरुवार को शिव चौक, भगत सिं...