संभल, जून 12 -- जनपद में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान में हो रही लगातार वृद्धि के चलते इंसान ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। ऐसे में जहां लोगों को पीने के पानी के लिए बार-बार पानी पीना पड़ रहा है, वहीं गुन्नौर तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में हालात और भी गंभीर हैं। यहां के तालाब पूरी तरह सूख चुके हैं। जिससे पशुओं को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। उसके बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। गुन्नौर इलाके में सूखे पड़े तालाबों की वजह से पशु-पक्षी बुरी तरह परेशान हैं। खुले आसमान के नीचे तपते सूरज की गर्मी में उन्हें न तो पीने का पानी मिल रहा है और न ही शरण का ठिकाना। कई क्षेत्रों में पशु पानी की तलाश में भटकते देखे जा रहे हैं। जबकि अधिकांश गांवों में तालाब सूखे पड़े हुए हैं और कुछ तालाबों पर लोगों ने अवैध रूप ...