देहरादून, जून 12 -- एलटी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भीषण गर्मी और चटक धूप के बावजूद उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग का घेराव किया। उन्होंने करीब दो घंटे तक वहां धरना प्रदर्शन कर नियुक्ति की मांग की। प्रदेश भर से आए एलटी चयनित गुरुवार को दोपहर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में रायपुर स्थित आयोग कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आयोग पर आरोप लगाया कि लगातार आयोग की गलतियों के चलते उनकी नियुक्ति नहीं हेा पा रही। अभ्यर्थियों ने आयोग के गेट पर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांग रखी। इसके बाद 15 लोगों के प्रतिनिधि मंडल को आयोग के अध्यक्ष से वार्ता के लिए बुलाया गया। वार्ता के दौरान उन्हें आश्वासन मिला कि जल्द उनकी समस्याओं को समाधान कर दिया जाएगा। चयनितों ने कहा कि यदि आयोग जल्दी ही उनकी म...