शिमला, जून 14 -- पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना है। प्रदेश में 19 जून से प्री-मानसून सक्रिय होने जा रहा है जिससे भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 20 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून से 18 जून तक यानी आगामी पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 14 से 16 जून तक अधिकतम 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं जबकि 17 और 18 जून को हवाओं की गति 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इस तरह 14 जून के बाद से प्रदेश में लू से राहत मिलने लगेगी। फिलहाल आज यानी 14...