संभल, जून 10 -- भीषण गर्मी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसकी वजह से मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रही। पर्ची काउंटरों से लेकर ओपीडी तक मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। जिससे मरीजों को दवाई लेने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। भीषण गर्मी के कारण बुखार, डिहाइड्रेशन, लू, पेट दर्द, उल्टी-दस्त और सिरदर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित लोग अस्पताल का रुख कर रहे हैं। सोमवार को अस्पताल में 1000 से अधिक मरीजों ने पर्ची कटवाई। जिससे साफ जाहिर होता है कि गर्मी के कारण स्वास्थ्य समस्याओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अस्पताल में सुबह से ही मरीज पहुंचा शुरू हो गए थे। पर्ची कटवाने के लिए लोगों को काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। इसके बाद डॉक्टर से दिखाने और दवा काउंटर पर भी लंबा इंतजार करना पड़ा।...