देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया है। तापमान बढ़कर अधिकतम 41 डिग्री तक पहुंच गया, हालांकि लोगों को गर्मी का एहसास इससे अधिक हो रहा है। गर्मी की मार से परेशान लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। दोपहर में मुहल्ले की गलियों तथा कई प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा या इक्का-दुक्का वाहन चल रहे थे। लोग कोल्ड ड्रिंक, ठंडा पानी, गन्ने का जूस, लस्सी आदि ठंडे पेय पदार्थो का सेवन कर गर्मी से राहत का प्रयास किये। कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। सुबह से ही तीखी धूप शरीर को झुलसाने लगी है। दिनोंदिन धूप के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोग बेहाल होने लगे हैं। तीखी धूप और गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। गर्मी के चलते लोगों का काम भी प्रभावित होने लगा है। वही...