गौरीगंज, जून 11 -- अमेठी। संवाददाता जिले में गर्मी का प्रकोप चरम पर पहुंच चुका है। बुधवार को आईएमडी के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। तेज़ धूप और गर्म हवाओं के चलते लू का गंभीर खतरा बना हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि हीटवेव से बचाव के लिए जिलेभर में व्यापक तैयारियां की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लाख ओआरएस पैकेट रिजर्व में रखे गए हैं। जिन्हें स्कूलों, विभागों और आम जनता को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में हीटवेव से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है। जिसमें आपातकालीन स्थिति के...