हमीरपुर, जून 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच अस्त-व्यस्त जनजीवन के ऊपर बिजली की आवाजाही कहर बनकर टूट रही है। ग्रामीण इलाकों में कटौती ने जनजीवन को बेपटरी कर दिया है। आक्रोश इस कदर बढ़ रहा है कि लोग लाठी-डंडे लेकर सब स्टेशन पहुंचने लगे हैं। बीती रात मुस्करा ब्लाक के इमिलिया सब स्टेशन में ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा काटा। एसएसओ से तीखी नोकझोंक हुई। दिन में गहरौली के ग्रामीण मुस्करा सब स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा कर मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। इन सभी बड़ी आबादी वाले गांवों में बिजली संकट कई दिनों से व्याप्त है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उधर, सुमेरपुर क्षेत्र में दो वृद्धों की मौत हो गई। लू लगने से मौत की आशंका जताई गई है। दोपहर के समय होने वाली बिजली कटौती सबसे ज्यादा बुजुर्गों व बच्चों को...