बेगुसराय, दिसम्बर 30 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। प्रखंड की रामदीरी पंचायत अंतर्गत महाजी टोला में सोमवार की देर रात भीषण अग्निकांड ने तीन पशुपालक परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते डेरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की रात करीब 12:30 बजे भगवान प्रसाद सिंह अपने डेरा में पशुओं के साथ सो रहे थे। तभी बगल के डेरा से उठती लपटों को देख उन्होंने शोर मचाया। आवाज सुनते ही पीड़ित किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस हादसे में करीब दो दर्जन पशु झुलस गए। इनमें से 16 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात पशु गंभीर रूप से घायल हैं। अग्निकांड में भूषण सिंह की ती...