चंदौली, जनवरी 22 -- नदवासराय। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोपतपुर में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। भीषण अगलगी में मुनीब चौहान की दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। जबकि एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...