लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- भीरा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोला गोकर्णनाथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने जाने वाले शिव भक्त कांवड़ियों के लिए निःशुल्क ठहरने, जलपान एवं भोजन आदि की सुविधाएं देने वाले श्री शिव कांवड़ सेवा शिविर का हवन पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भीरा पलिया हाईवे पर मनोकामना शिव श्याम मंदिर के पास श्री शिव कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है जिसमें स्थानीय व्यापारियों, समाजसेवियों व कस्बे वासियों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष शिव भक्त कांवड़ियों के ठहरने, जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्था निः शुल्क सेवा भाव से की जाती है। गोला गोकर्णनाथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने जाने वाले शिव भक्त कांवड़िए बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं और बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...