भागलपुर, अक्टूबर 3 -- सुल्तानगंज। प्रखंड के दो पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन और तीन पंचायतों में शिलान्यास और एक पंचायत में कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी ने बताया कि ग्राम पंचायत भीरखुर्द और खानपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया। जबकि ग्राम पंचायत इंग्लिस चिचरौन, नवादा और गनगनियां में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। गनगनियां में स्थल को लेकर विवाद सामने आया। जिसे समझा बुझाकर शांत कराते पीडब्ल्यूडी‌ की जमीन पर शिलान्यास किया गया। गनगनियां पंचायत में युगल दास ठाकुरबाड़ी के महंत अपने सहयोगी के साथ ठाकुरबाड़ी की जमीन पर शिलान्यास नहीं करने की मांग करते धरना पर बैठ गए थे। कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास अशियाचक पंचायत में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...