रांची, जनवरी 27 -- रांची। प्रमुख संवाददाता भीम बिरसा इनमेंस फाउंडेशन एवं वैश्विक मानवाधिकार संरक्षण परिषद की ओर से मंगलवार को नामकुम के चंदा घासी में कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के चंदन मिश्रा ने परिषद की गतिविधियों की ग्रामीणों को जानकारी दी और बताया कि मानवता की सेवा का क्रम संगठन के स्तर से आगे भी जारी रहेगा। सरिता पांडेय ने बताया कि संस्था के स्तर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सेमिनार एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रम में संगठन से संबद्ध कई सदस्य, ग्रामीण व अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...