बागपत, मई 30 -- गांव सुल्तानपुर हटाना और असारा के गरीब परिवारों की जमीन पर जबरन कब्जे और जातीय उत्पीड़न के मामलों को लेकर गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की गई। जिला संयोजक चमन सिंह का आरोप है कि तहसील बागपत के अंतर्गत गांव सुल्तानपुर हटाना निवासी मिथलेश की खेत की जमीन पर शासन द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। डीएम द्वारा पहले भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद गांव के प्रधान, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कब्जा कराने का प्रयास कर रहा है। भीम आर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम असारा में एक गरीब विकलांग परिवार की जमीन भी दबंगों द्वारा कब्जा ली गई है। इस मौके पर मोहित कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु, राधिका, सुमन, मुकेश, मुकीम आदि...