बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- फतेहपुर। भीम आर्मी द्वारा रविवार शाम नगर के पटेल पार्क में बहुजन भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव ने कहा कि समाज का वंचित, शोषित वर्ग साथ खड़े होने वाले संगठन की तलाश में हैं। भीम आर्मी केवल संगठन नहीं, हर सुख-दुख में साथ देने वाला आंदोलन है। हमारा संगठन सामाजिक न्याय, सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य कर रहा है। जय भीम का नारा आने वाले तमाम वर्षों तक गूंजेगा। भीम आर्मी में सभी जातियों व धर्मों को समान सम्मान और भागीदारी दी जा रही है। लोगों की भागीदारी से संगठन की ताकत और मजबूत होगी। भीम आर्मी मेहनतकश युवाओं को नेतृत्व देने का काम कर रही है। चुना गया युवा जन प्रतिनिधि ईमानदारी से कार्य करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बहुजन समाज के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष...