अमरोहा, जुलाई 9 -- खेल के दौरान करंट लगने से कक्षा दो के छात्र की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा सोमवार दोपहर बाद आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव भीमा सुल्तानपुर में हुआ। गांव निवासी रामगोपाल सैनी मुरादाबाद में मजदूरी करता है जबकि, उसकी पहली पत्नी शशि हिमाचल में काम करती है। रामगोपाल का सात वर्षीय बेटा शिवा यहां अपने ताऊ धर्मपाल के पास रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर शिवा घर में विद्युत चलित चारा काटने की मशीन के पास खेल रहा था कि इसी दौरान उसे करंट लग गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद ताऊ धर्मपाल घर लौटा तो चारा मशीन के पास शिवा का शव पड़ा था। जिंदगी की आस में परिजन आनन-फानन उसे कस्बे के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दि...