विकासनगर, जनवरी 21 -- भीमावाला में नदी किनारे खेतों से गुजर रहे खनन वाहनों से ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को ग्रामीणों ने खनन वाहनों को रोक दिया। मौके पर पहुंचे खनन कंपनी के मुंशी और कर्मचारियों का भी ग्रामीणों ने घेराव किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशाासन और खनन विभाग से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना अनुमति के खेतों से वाहन गुजर रहे हैं। टोकने पर चालक ग्रामीणों से अभद्रता करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...