बिजनौर, अगस्त 31 -- भीमगोड़ा बैराज हरिद्वार से शुक्रवार शाम छोड़े गए दो लाख 30 हजार क्यूसेक पानी का असर अब बिजनौर में दिखाई देने लगा है। गंगा का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में चिंता का माहौल है। बैराज से इस समय 1,81,709 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। गौरतलब हो कि शुक्रवार को भीमगोडा बैराज हरिद्वार से दो लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो देर रात तक बिजनौर बैराज तक पहुंच गया। इसके चलते गंगा में उफान की स्थिति बनने लगी है। फिलहाल गंगा का स्तर नियंत्रित है, लेकिन पानी की मात्रा बढ़ने से निचले इलाकों पर दबाव बढ़ गया है। खादर क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका से पहले ही सजग हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और ऊपर से छोड़े गए पानी के चलते हालात बिगड़ सकते...