गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बुधवार दोपहर को भीमगढ़ खेड़ी भाग एक कॉलोनी के एक बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे ट्रांसफार्मर और बिजली तारों को नुकसान पहुंचा है। समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी थी। स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगी थी। शाम तक डीएचबीवीएन कार्यालय से कोई कर्मचारी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा था। करीब 500 घरों की बिजली सप्लाई इस वजह से ठप है। इस वजह से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें लगता है कि रातभर बिना बिजली काटनी पड़ेगी। वहीं, सेक्टर-104 स्थित जारा आवास सोसाइटी में करीब छह घंटे तक बिजली सप्लाई ठप होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस सोसाइटी में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। इनवर्टर फेल...