पलामू, जून 9 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। झारखंड क्रांति मंच के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने ऊंटारी थाने के भीतिहारा के मृतक मजदूर के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा व जीवनरक्षक सुविधाएं देने की मांग की है। मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मजदूर किसान कामगार यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा व मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम के साथ उन्होंने प्रेस वार्ता की। मंच के नेताओं ने कहा कि भितिहारा गांव के भवनाथ राम व पनवा देवी के एकलौते 20 वर्षीय कमाउ पुत्र व पलायन के शिकार प्रवासी मजदूर सतीश कुमार की मौत उज्जैन में कार्य के दौरान बिजली की चपेट में आने से हो गयी थी। डेढ़ महीने पहले बनारस के ठेकेदार प्रदीप यादव बिना निबंधन कराए सतीश कुमार को काम करने के लिए उज्जैन ले गया था। 29 मई को उसका शव गांव तब पहुंचा था जब परि...