हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । सुजाअत चौक जाफरी कंपलेक्स हाजी मो नसीम के आवास पर रूहानी सभा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। जिसमें मुहल्ले और आस पड़ोस के दर्जनों उलेमा और शायरों ने भाग लिया। इस्लामिक स्कॉलर हजरत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि आज लोग कुर्बानी का जानवर खरीद कर और पूरी दुनिया को दिखाकर कुर्बानी करता है। मगर सबसे पहले जरूरी यह है कि हम अपने भीतर की बुराइयों को कुर्बान करें। आज के समाज में नेकदिल और मददगार बननान सबसे बड़ी जरूरत है। जब तक हम दिखावे की आदत को खत्म नहीं करेंगे, कुर्बानी करने का भी कोई भी फायदा नहीं मिलेगा। सभा में गुलशन-ए-मुस्तफा के बच्चों समेत कारी अब्दुल लतीफ का़दरी का़री कमाल अहमद रिजवी हाफिज अब्दुल मुबीन समेत मो इमरान आदि ने भाग लेकर सभा को सफलतापूर्वक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...