आरा, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति भोज में छलका पूर्व विधायक का दर्द, हार के गिनाए पांच बड़े कारण जगदीशपुर, निज संवाददाता। राजद के वरीय नेता और जगदीशपुर के दस साल तक विधायक रहे रामविशुन सिंह उर्फ लोहिया ने विधानसभा चुनाव में बेटे समेत पार्टी की हार के बाद पार्टी की रणनीतियों और भीतरघात पर एक बार फिर सीधा हमला बोला है। मकर संक्रांति पर आयोजित भोज में उमड़े कार्यकर्ताओं के बीच लोहिया ने हार के लिए अपनों के भीतरघात और गलत सोशल इंजीनियरिंग को मुख्य जिम्मेदार ठहराया। लोहिया ने सीधे तौर पर शीर्ष रणनिति को कटघरे में खड़ा करते हुए हार के पांच प्रमुख कारण गिनाए : गद्दारों पर समय रहते कार्रवाई न होना। सीएम चेहरे के साथ दलित, मुस्लिम और अति पिछड़ा वर्ग से डिप्टी सीएम का चेहरा पेश नहीं करना। राजद के विजन को सरकार द्वारा अपना बताकर लागू करना। आचार संहिता के ...