काशीपुर, जून 17 -- एसएसपी मणिकांत मिश्र ने अपराध समीक्षा बैठक लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त और पिकेट बढ़ाने के निर्देश दिए। मंगलवार को नगर निगम सभागार में एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ जिला स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। जहां पर उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह लंबित मामलों को जल्द निपटाएं। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। साइबर अपराधों पर तुरंत एक्शन लेने, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, नाबालिग चालकों और बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा। कहा कि बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों का अधिक से अधिक सत्यापन करने, नशे और साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिए। इ...