पाकुड़, जुलाई 10 -- भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस टीम करें गश्ती पाकुड़। प्रतिनिधि एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में बुधवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान लंबित पड़े कांडों का समीक्षा किया। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि फरार चल रहे सभी आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे, भीड़-भाड़ वाले हाट बाजार का जायजा ले, ताकि किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं हो। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। राशि लेनदेन होने वाले जगहों पर पुलिस वाहन को गश्ती करने का निर्देश दिया। पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती करें ताकि अपराधिक घटना पर अंकुश लगाया जा सके। थाना में आनेवाले नागरिकों से बेहतर तरीके से बातचीत कर उनकी समस्या को सुने और समाधान करें। मौके पर नगर थाना प्रभारी प्...