हाजीपुर, सितम्बर 9 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड स्थित ब्रह्मानंद पंजियार कॉमर्स कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को लालगंज विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देख नेता गदगद नजर आए। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा मंत्री हरिसहनी, सूचना प्रवैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, एमएलसी संजय कुमार सिंह, विधान परिषद में सचेतक रीना यादव, लालगंज विधायक संजय सिंह, पूर्व विधायक प्रियरंजन पटेल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वक्ताओं ने 2005 के पहले की राजद सरकार को खूब कोसा। जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। बोले कि लालगंज की यह भीड़ बता रही है कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है। सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा ...