प्रयागराज, जनवरी 23 -- वसंत पंचमी स्नान पर्व पर रेलवे के तीनों जोनों ने शुक्रवार रात आठ बजे तक कुल 25 ट्रेनों का संचालन किया। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने 17, उत्तर रेलवे ने तीन और पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। इस दौरान पीडीडीयू के लिए दो, कानपुर रूट के लिए छह, झांसी रूट पर चार और अयोध्या व लखनऊ के लिए तीन और वाराणसी रूट के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। वहीं उत्तर रेलवे ने सभी ट्रेनें अयोध्या के लिए चलाईं। पूर्वात्तर रेलवे ने वाराणसी, बिहार और गोरखपुर के लिए ट्रेनों का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...