नई दिल्ली| रजनीश पांडे, अक्टूबर 30 -- दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड को आज बड़ी सफलता मिली है। टीम ने थाना लक्ष्मी नगर के साथ मिलकर सोने की चोरी के एक मामले में शामिल अंतर-राज्यीय (inter-state) महिला चोर को गिरफ्तार किया है। 34 वर्षीय महिला चोर कानपुर की रहने वाली है। उसने हाल ही में एक ज्वेलरी शॉप में भी चोरी की थी। आरोपी को लक्ष्मी नगर में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी के संबंध में उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया कि वह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में चोरी के कई मामलों में शामिल रही है।क्या है पूरी घटना? महिला चोर पूनम दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को लक्ष्मी नगर के एक ज्वेलरी शॉप पहुंची। इस त्योहारी भीड़ का फायदा उठाते हुए, तीन महिलाएं एक ज्वेलरी की दुकान (जेवर महल) में घुसीं और वहां से 5.4 ग्र...