वाराणसी, जनवरी 25 -- रामनगर। भीटी गांव में शनिवार रात में आधा दर्जन मनबढ़ों ने कोचिंग पढ़कर आ रहे 15 वर्षीय प्रियांशु पटेल उसके मामा अरविंद कुमार पटेल को पीटकर घायल कर दिया। मामले में अंकित सोनकर, समीर सोनकर सहित चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अरविन्द ने पुलिस को बताया कि उनका भांजा प्रियांशु पढ़कर आ रहा था। तभी अंकित सोनकर अपने दोस्त समीर और तीन चार अन्य साथ मिलकर प्रियांशु को पीटने लगा। इसकी शिकायत करने वह आरोपियों के घर गए तो उनसे भी मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...