अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय बाजार में शाम होते ही स्ट्रीट लाइट को बंद कराने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ व्यापारियों में भारी रोष है। इस कारण बाजार में अंधेरा छा जाता है, जिससे सुरक्षा की समस्या उत्पन्न हो रही है और व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। एमएलसी हरिओम पांडेय ने हाल ही में बाजार में सोलर लाइट लगवाया था। अंधेरे के कारण व्यापारियों को डर है कि रात में चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। अराजकतत्वों द्वारा लड़कियों तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का भय भी व्यापारियों में व्याप्त है। अंधेरा होने से रात के समय ग्राहकों का आना-जाना कम हो जाता है, जिससे व्यापारियों के व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लाइट के बन्द होने से चौराहे पर शाम के समय घना अंधेरा छा जाता है। इससे स्थानीय दुकानदारों को काफ...