अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- भीटी, संवाददाता। भीटी और कटेहरी में पशुओं को नहीं लगा गला घोटू का टीका, शीर्षक से प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। खबर के प्रकाशित होते ही पशुधन विभाग हरकत में आ गया और जिन गांवों में वर्षों से टीका नहीं लगा था, वहां टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। पशुपालकों की शिकायत और हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा सामने लाई गई जमीनी हकीकत के बाद अब पशु चिकित्साधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जहां भी छूटे हुए पशु हैं, वहां तत्काल टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए टीमें गांव-गांव जाकर पशुपालकों से संपर्क कर रही हैं। ग्रामीणों ने भी माना कि खबर सामने आने के बाद विभाग की सक्रियता बढ़ी है और अब उनके पशुओं को टीका लग रहा है। खबर का असर यह हुआ कि जो अभियान कागजों में सिमटकर रह गया था, वह अब जमीन पर उतरता नजर आ रहा है। मुख्य पशु...