मऊ, सितम्बर 17 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित इंदारा मोड़ पर सरकारी भीटा की जमीन पर कब्जे को लेकर सोमवार की देर शाम दो पक्षों में तनातनी हो गई। एक दूसरे पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची मझवारा चौकी की पुलिस ने राजस्व विभाग के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने का हवाला देकर मामला शांत कराया। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित अदरी-मधुबन शहीद मार्ग के किनारे बघवत बाबा का स्थान है। उक्त स्थान के बगल में घोसी-मझवारा मार्ग से सटकर सरकारी भीटा की जमीन खाली है। जिसमें धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी जी की मूर्ति की भी स्थापना इसी भीटे की जमीन पर बने चबूतरे पर होती है। पूजा समिति का आरोप है कि दीपावली नजदीक आने के बाबत लक्ष्मी जी...