भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर । भीखनपुर रेलवे गुमटी पर एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दी गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए आरपीएफ टीम को भारी संख्या में लगाया है। इस मामले की मॉनिटरिंग रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम कर रहे है। दरअसल, रेलवे की तरफ से इस जगह पर आरओबी के निर्माण के साथ ही दो संटिग लाइन का निर्माण होना है। पिछले कई माह से लगातार इस जगह पर अतिक्रमण हटाने का प्रयास रेलवे की टीम कर रही है। मिट्टी डालकर आस पास के क्षेत्रों में अतिक्रमण पहले ही हटा दिया गया है। अतिक्रमण हटाने का विरोध कुछ लोग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...