भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर में बनाए जा रहे दो नई अतिरिक्त शंटिंग रेल लाइनों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। स्टोन बेस तैयार कर लिया गया है। एक सप्ताह के अंदर पटरियों को बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। लंबे समय से चल रही तैयारी के बाद अब जमीनी स्तर पर काम की रफ्तार दिखने लगी है। निर्माण कार्य के शुरुआती चरण में सबसे बड़ी चुनौती जमीन को समतल करने की थी। अब मिट्टी लेवलिंग का काम पूरी तरह संपन्न कर लिया गया है। तकनीकी टीम द्वारा गुणवत्ता की गहन जांच के बाद अब साइट पर पटरियां गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। भारी मशीनों की मदद से रेल पटरियों को निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है। 6 माह के भीतर इन दोनों अतिरिक्त रेल लाइनों का निर्माण कार्य ...