भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाने मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इसके निर्माण को लेकर सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि इसकी ऊंचाई चौड़ाई बढ़ाई जाए या नहीं। इस मामले को लेकर जल्द ही मालदा से एक टीम आकर वर्तमान स्थिति का मुआयना कर रिपोर्ट समर्पित करेंगे। दरअसल, रेलवे के द्वारा भीखनपुर रेलवे गुमटी के पास अंडरपास बनाने का शुरू किया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने यह कह कर विरोध करना शुरू कर दिया था कि जितनी ऊंची और चौड़ी अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। उसमें एबुंलेंस भी प्रवेश नहीं कर पाएगा। स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर भी रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेज दिया है। इस मामले को लेकर डीआरएम मनीष कुमार गुप्...