बगहा, सितम्बर 11 -- सिकटा,एक संवाददाता। नेपाल में चल रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध अब आंदोलन और तेज होता जा रहा है। नेपाल के राजधानी काठमांडू व परसा जिला मुख्यालय विरगंज समेत नेपाल के शहरों के बाद तराई क्षेत्रों में भी आगजनी व प्रदर्शन होने लगा है। पुलिस-प्रशासन आंदोलनकारियों के सामने विवश दिख रही है।बुधवार को सिकटा बाजार से सटे भिस्वा(नेपाल)बाजार स्थित छिपहर माई गांवपालिका कार्यालय के सामने सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर विरोध जताया। हालांकि इस दौरान वहां का कार्यालय बंद था।वहीं नेपाल में बॉर्डर इलाके से पुलिस चौकियों को मंगलवार की रात एकाएक वापस कर लिया गया है।सुबह में पुलिस चौकियों को खाली देख ग्रामीण भौंचक हो गए।लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर अचानक क्या हो गया कि पुलिस चौकी से पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान गायब हो गए।सिकटा बॉर्डर च...