धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता भिस्तीपाड़ा स्थित शिव शक्ति मंदिर में आयोजित शिव जी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। इस दौरान महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। जानकारी के अनुसार रविवार को वेदी पूजन, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, महास्नान और नगर भ्रमण होगा। वहीं रात्रि में माता रानी की चौकी सजाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...