श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- श्रावस्ती। भिनगा में रोडवेज बस डिपो न होने से लोगों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर रोडवेज बस डिपो चालू कराने की मांग की गई है। भिनगा निवासी ओम मिश्रा आलोक ने परिवहन आयुक्त, मंत्री, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर रोडवेज बस डिपो की मांग की है। ओम मिश्रा ने अपने पत्र में कहा है कि पूरे जिले में रोडवेज बस डिपो नहीं है। यहां पर बना बस स्टॉप हमेशा सूना रहता है। बस स्टाप के पीछे दो एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण कर जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग को डेढ़ दशक पूर्व ही सौंप दिया था, लेकिन अभी तक रोडवेज बस डिपो की स्थापना नहीं हो सकी है। जिले के स्थापना काल से ही लोग भिनगा मुख्यालय पर रोडवेज बस डिपो की मांग कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नेताओं द्वारा इस संबंध में कोई खास रुचि न लिए जाने के क...