बगहा, दिसम्बर 22 -- गौनाहा/जमुनिया। ए सं गौनाहा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भितिहरवा की बच्चियों ने खेल के क्षेत्र में बार फिर प्रखंड का नाम रौशन किया है। चनपटिया प्रखंड के हिरापाकड़ गांव स्थित गुरुकुल शिक्षा संस्थान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भितिहरवा की टीम ने योगापट्टी को एकतरफा मुकाबले में 34झ्र4 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में टुडे चम्पारण फाउंडेशन कबड्डी खेल नर्सरी का योगदान रहा। फाइनल मुकाबला भितिहरवा और योगापट्टी टीम के बीच खेला गया, जिसमें शुरुआत से ही भितिहरवा की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। बुनियादी केंद्र की वार्डेन संतोषी देवी ने बताया कि भितिहरवा की बच्चियों को अनुशासन और मेहनत के साथ खेलते रहने के लिए प्रेरित किया जाता है।विजेता टीम की कैप्टन काजल के साथ मनीत...