मैनपुरी, जून 7 -- समाजवादी पार्टी ने 2027 के रण को जीतने के लिए कमर कस ली है। यूं तो विधानसभा चुनाव के लिए अभी समय बाकी है मगर पार्टी चुनाव से पहले बेहद मजबूत संगठन के साथ मैदान में आना चाहती है। इसके लिए उन नेताओं की सूची बनाई जा रही है जो नाम के लिए तो सपा में हैं लेकिन अंदर ही अंदर भाजपा या अन्य दलों से मिले हुए हैं। इसके अलावा निष्क्रिय कार्यकर्ता और निष्क्रिय पदाधिकारियों की विदाई करके काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को संगठन का हिस्सा बनाने का प्लान बनाया गया है। शनिवार को मासिक बैठक में सपा ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। पार्टी नेताओं के साथ उन कार्यकर्ताओं ने मंथन किया जो संगठन का मजबूत हिस्सा हैं और पार्टी की बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेने आते हैं। इस बैठक में इस बात पर गंभीरता से मंथन किय...