सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- सुरसंड। भिट्ठा थाना क्षेत्रवासियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। नवाही चांदनी चौक के समीप बने नवनिर्मित मॉडल थाना भवन का विधिवत उद्घाटन पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी, भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार और चोरौत थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने गृहप्रवेश को लेकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। थाना भवन के उदघाटन पर अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर एसआई रजनीश कुमार,एसआई भवानी कुमारी,एएसआई गोपाल राम,एएसआई राजकुमार पासवान,एएसआई रजनीश कुमार पांडेय,एएसआई उमाशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, डाढ़ाबाड़ी पंचायत के मुखिया ध्रुवनारायण चौधरी, पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे। नवनिर्मित मॉडल थाना भवन से स्थ...