मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भिखनपुरा ग्रिड का केबल सोमवार की देर रात पंचर हो गया। इससे 33 केवीए ग्रिड से निकलने वाले 10 फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। ऊर्जानगर, नया टोला, माड़ीपुर, खबड़ा, भिखनपुरा, बेला के अलावा मड़वन, कुढ़नी, सुधा डेयरी, सदातपुर और कांटी फीडर प्रभावित हो गये। इससे सवा लाख से अधिक उपभोक्ता सोमवार की देर रात दो बजे से मंगलवार दोपहर 12.30 बजे तक बिजली के लिए परेशान रहे। बिजली नहीं रहने से सुबह में दैनिक दिनचर्या प्रभावित हुई। घरों में पानी का संकट हो गया। लोग आसपास चापकल आदि खोजते नजर आये या फिर पड़ोसियों की मदद से खाना बनाने के लिए पानी लिया। बड़ी संख्या में लोगों ने डिब्बा बंद पानी खरीदा। दोपहर साढ़े 12.30 बजे के बाद बिजली चालू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, बिजली कंपनी की ओर से बताया...