चम्पावत, जून 6 -- चम्पावत विश्व पर्यावरण दिवस पर पाटी विकासखंड के भिंगराड़ा में महिलाओं ने स्वप्रेरणा से एक विशेष अभियान चलाते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और हमसे पर्यावरण नहीं हम पर्यावरण से के प्रेरणास्पद संदेश के साथ नदी-नौलों की सफाई कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों एवं ग्राम स्तर की अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाओं ने पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई कर यह संदेश दिया कि प्रकृति और संस्कृति का संरक्षण सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने साफ-सफाई के साथ-साथ जल संरक्षण, वृक्षारोपण और प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली को अपनाने की अपील भी की। महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करेंगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...