भभुआ, जून 11 -- बारिश नहीं हुई और नहर में पानी नहीं आया तो खुद किया प्रबंध खेती पिछड़ने के डर से किसानों ने खेती पर किया अतिरिक्त खर्च (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जब बारिश नहीं हुई और नहर से पानी नहीं मिला तो किसानों ने भाड़ा के डीजल पंप व मोटर से खेतों में पानी डाल धान का बिचड़ा डालना शुरू कर दिया। ऐसा नहीं करने से खेती पिछड़ जाएगी। हालांकि इंद्रपुरी बराज से सोन उच्च स्तरीय पानी छोड़ दिया गया है। लेकिन, नहरों की मिट्टी सूखी है। इस कारण पानी को पहले मिट्टी सोख रही है। इसके बाद पानी आगे की ओर बढ़ रहा है। जिले के उत्तरी व दक्षिणी इलाके के कई मौजा में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। रामपुर प्रखंड से गुजरी सोन उच्च स्तरीय नहर में पानी चल रहा है। लेकिन, भगवानपुर प्रखंड में इस नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंचा है। इस नहर व करमचट बांध क...