रांची, दिसम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शनिवार को आड्रे हाउस में समापन हुआ। महोत्सव में झारखंड के पांच प्रमंडलों से आए विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों ने लोककला, साहित्य और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजेता महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। सामूहिक लोकगीत स्पर्धा में उर्मिला कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में आर्यन बादल और कविता लेखन में लालमोती देवगन अव्वल रहे। वहीं, सामूहिक लोकनृत्य में दक्षिणी छोटानागपुर के नृत्य दल ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए जीत हासिल की। चित्रकला का भी आयोजन किया गया। अतिथियों ने दी बधाई समापन सम...