बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह के तहत जिला स्तरीय भाषण, निबंध एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.वंदना ने दीप प्रज्वलित कर किया। अटल एवं सुशासन की महत्ता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय के छात्र अनूप सिंह ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान जेएस कॉलेज के सुदेश एवं तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय के कुणाल शर्मा ने प्राप्त किया। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय की छात्रा शगुन शर्मा, द्वितीय स्थान पर इसी महाविद्यालय के अरुण सिंह, तृतीय स्थान जीबी पंत डिग्री कॉलेज कछला की छात्रा सुमन न...