अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज सभागार में गुरुवार को जिला विज्ञान क्लब के संयोजन में राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाषण में मोहम्मद हारिस, उरूज, गुनगुन शर्मा ने स्थान प्राप्त किया। बीएसए डॉ.मोनिका ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कहा की गणित और विज्ञान ऐसे विषय हैं, जिन्हें छात्र दैनिक जीवन में सदा उपयोग करते हैं। हमें इन विषयों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना चाहिए ताकि सामाजिक और बौद्धिक उद्धार हो। प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षकों को चाहिए कि छात्राओं में गणित के प्रति जिज्ञासा एवं रुचि उत्पन्न करें ताकि विकसित समाज का निर्माण हो सके। मेरठ से आए गणित संचारक मतीन अंसारी ने कागज और गत्ते से बनी विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से गणित के सूत्रों आदि को समझाया। गण...