नैनीताल, अक्टूबर 4 -- नैनीताल, संवाददाता। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत शनिवार को जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार के निर्देशन में पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान राणा (सनवाल स्कूल), द्वितीय स्थान राफिया रफत (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर), तृतीय स्थान काव्या जोशी (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय) एवं साक्षी बिष्ट (राधा चिल्ड्रन एकेडमी) को प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार हया (मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर) को मिला। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान की ओर से वन्य प...